174-motorways-including-rishikesh-badri-kedarnath-highway-blocked-due-to-rain-in-uttarakhand
174-motorways-including-rishikesh-badri-kedarnath-highway-blocked-due-to-rain-in-uttarakhand

उत्तराखंड में बारिश से ऋषिकेश-बदरी, केदारनाथ राजमार्ग सहित 174 मोटर मार्ग बाधित

देहरादून, 20 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन बारिश के चलते गंगा, अलकनंदा, पिंडर, मंदाकिनी,सरयू और काली, खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। छोटी बड़ी नदियों के उफान पर आने से पहाड़ से मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-बदरी, ऋषिकेश-केदारनाथ, अल्मोड़ा-घाट सहित आठ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। इसके अलावा बॉर्डर जनपद, ग्रामीण सहित लगभग 174 मोटर मार्ग पर आवागमन बंद है। इन सभी मार्गों को खोलने का कार्य जारी है। रविवार को देहरादून सहित राज्यभर में सुबह से लेकर दोपहर तक कई दौर की रुक-रुक कर बारिश जारी रही। वहीं दोपहर बाद देहरादून सहित कई इलाकों में सूर्यदेव निकलने से मौसम साफ हो गया। लगातार हो रही बारिश से उफनाई नदियों ने कई जगह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। जिससे उन पर आवाजाही बंद हो गई है। अलकनंदा एवं मंदाकिनी] गंगा, अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी के जलस्तर में कमी आई। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ, राष्ट्रीय राजमार्ग, पागलनाला-रंडागबैड के समीप और कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग, नारायणबांगड़ के पास, ऋषिकेश-केदारनाथ राजमार्ग पर मलबा आने से आवागमन बाधित है। उत्तरकाशी में ऋषिकेश राजमार्ग गंगोत्री तक और यमुनोत्री राजमार्ग जानकीचटृी तक, टिहरी में ऋषिकेश-श्रीनगर,कोडियाला-व्यासी तक के लिए आंशिक रूप से खुला हुआ है। अल्मोड़ा-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग कान्डानौला के पास भूस्खलन, टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग अमौड़ी के पास बाधित है। पिथौरागढ़-घाट राजमार्ग वल्दिया गेट,दिल्ली गेट और घाट-पनार गंगोलीहाट, घटियाबगड़-लिपुलेख और तवाघाट-घटियाबगड़ बार्डर मार्ग पर यातायात बंद है। पिथौरागढ़ में कुल चार बार्डर मार्ग और 31 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े है। इसके अलावा देहरादून जनपद में कुल 6,पौड़ी में 11, उत्तरकाशी में 2, टिहरी में 45, बागेश्वर में 12,नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 7,चंपावत में 33, ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है। जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में 21 जून सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुदप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन और चमक के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in