170-new-cases-of-kovid-19-infection-in-sikkim-three-dead
170-new-cases-of-kovid-19-infection-in-sikkim-three-dead

सिक्किम में कोविड-19 संक्रमण के 170 नए मामले, तीन की मौत

गंगटोक, 29 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल 170 नए मामले सामने आए हैं। यह राज्य में कोविड-19 संक्रमण की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। दूसरी ओर कोविड की वजह से आज तीन और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड के मरने वालों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कुल 734 लोगों ने कोविड-19 परीक्षण कराया था, जिसमें से 170 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मामलों में पूर्वी जिले से 124, पश्चिम जिले से 9, दक्षिण जिले से 34 और उत्तर जिले से 3 शामिल हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी 1247 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 22 संक्रमित ठीक होने के बाद सामान्य जीवन में लौट आए हैं। राज्य में अब तक 92840 ने कोविड-19 परीक्षण किया गया है। इसमें आरटी-पीसीआर की संख्या 67414, ट्रूनेट/सीबीनेट की संख्या 5850 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 19576 है। परीक्षण के दौरान 7747 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 6176 लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in