145-lakh-new-cases-of-corona-in-24-hours-794-deaths
145-lakh-new-cases-of-corona-in-24-hours-794-deaths

24 घंटों में कोरोना के 1.45 लाख नए मामले, 794 लोगों की मौत

-देश में रिकवरी रेट 90.79 प्रतिशत नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख ,45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 794 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़,32 लाख,05 हजार,926 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख,68 हजार,436 तक पहुंच गई है। शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 10 लाख,46 हजार,631 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,19 लाख,90 हजार,859 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 90.79 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटो में 11 लाख से अधिक टेस्ट देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 09 अप्रैल को 11 लाख,73 हजार,219 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,52 लाख,14 हजार,803 टेस्ट किए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in