13993-new-cases-of-corona-101-people-died-in-last-24-hours-in-the-country
13993-new-cases-of-corona-101-people-died-in-last-24-hours-in-the-country

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 13,993 नए मामले, 101 लोगों की हुई मौत

-देश में रिकवरी रेट हुआ 97.27 प्रतिशत नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 993 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 101 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,56,212 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,43,127 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,06,78,048 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में हुए 07 लाख से अधिक टेस्ट देश में पिछले 24 घंटों में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए है। आईसीएमआर के मुताबिक 19 फरवरी को 07,86,618 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 21,02,61,480 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक कुल 1,07,15,204 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in