128-crore-dose-delivered-to-avoid-corona-during-tika-utsav
128-crore-dose-delivered-to-avoid-corona-during-tika-utsav

टीका उत्सव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए 1.28 करोड़ डोज दी गई

- 11 से 14 अप्रैल तक मनाया गया टीका उत्सव नई दिल्ली, 15 अप्रैल(हि.स.)। देश में कोरोना को हराने के लिए मनाए गए टीका उत्सव के दौरान आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके के कुल 1.28 करोड़ डोज दिए गए। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चले टीका उत्सव में सभी राज्यों ने उत्साह दिखाया और औसतन 35 लाख टीका रोजाना लगाया गया। रोजाना करीब 45000 केन्द्रों पर टीकाकरण कायर्क्रम किया गया जिसके तहत लाभार्थियों ने टीका लगवाया। टीका लगाने में महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश सबसे आगे रहे। बता दें कि कोरोना महामारी को हराने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने की बात कही। इस दौरान सभी 45 साल से ऊपर से लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आने का आहवान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in