12-central-universities-including-haryana-himachal-jammu-karnataka-hyderabad-got-new-vice-chancellors-lead-1
12-central-universities-including-haryana-himachal-jammu-karnataka-hyderabad-got-new-vice-chancellors-lead-1

हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, कर्नाटक, हैदराबाद समेत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति (लीड-1)

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद ने 12 विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर हैं। उनके आदेश से ही विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की जाती है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 12 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए वीसी की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है, इनमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (गया), मणिपुर यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर विश्वविद्यालयों में भी नए कुलपति की नियुक्ति को मंजूरी दी है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. (डॉ.) टंकेश्वर कुमार होंगे। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल होंगे। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. संजीव जैन, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास होंगे। वहीं कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर बट्टू सत्यनारायण हैं। तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर मुथुकलिंगन कृष्णन, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. बसुथकर जे राव हैं। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह बनाए गए हैं। नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रोफेसर प्रभा शंकर शुक्ला बनाए गए हैं। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ आलोक कुमार चक्रवर्ती हैं। मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर सैयद ऐनुल हसन और मणिपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर एन लोकेंद्र सिंह होंगे। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in