11-crore-funds-provided-for-amarnath-yatra
11-crore-funds-provided-for-amarnath-yatra

अमरनाथ यात्रा के लिए उपलब्ध करवाई गई 11 करोड़ की धनराशि

जम्मू, 07 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए 11 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई है। बुधवार को वित्त आयुक्त अरुण कुमार मेहता ने आदेश जारी कर सभी विभागों से कहा है कि अमरनाथ यात्रा के लिए सारे प्रबंध निर्धारित समय पर पूरे किए जाएं। यात्रा के नोडल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे पर्यटन विभाग से कहा कि वह संबंधित विभागों के साथ मिल कर यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार कर वित्त विभाग को भेजें, ताकि उसके मुताबिक धनराशि जारी की जा सके। अमरनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ रुपये एक अप्रैल, 2021 से उपलब्ध करवाई गई है। वित्त आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि धनराशि का उपयोग नियमों के तहत किया जाना चाहिए। बजट में उपलब्ध धनराशि के तहत ही कार्य करवाए जाएं। किसी भी तरह की कोई देनदारी नहीं होनी चाहिए। सभी कार्यों के लिए श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड और वित्त विभाग से मंजूरी लेनी होगी। वित्त विभाग ने कार्यों के लिए टेंडर जारी करने को अनुमति प्रदान कर दी है। बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। यात्रा 56 दिन तक चलेगी। 22 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन यात्रा संपन्न होगी। इसी बीच अभी तक 13 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in