
गुवाहाटी, 25 जुलाई (हि.स.)। असम में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1130 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे से 417 मरीजों की शिनाख्त सिर्फ गुवाहाटी में हुई है। वहीं 104 मरीजों की शिनाख्त कछार जिले में हुई है। असम में कोरोना प्रतिदिन अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहा है राज्य में कोरोना से अब तक कुल 76 व्यक्तियों की मौत हुई है। हालांकि वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1062 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। राज्य मे पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 1000 के आसपास मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट रहे हैं। इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,921 हो गई है, जबकि 21761 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 8081 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक राज्य में कुल 76 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 06 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर अपनी कोरोना जांच कराने का आह्वान किया है। गुवाहाटी में सोमवार से अनलॉक-1 लागू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने अन्य एक ट्वीट में कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए रणनीति के तहत जांच की संख्या को बढ़ाया गया है। सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मिंयों के अथक प्रयासों से 739465 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान 16178 लोगों की जांच की गई है जिसमें 06.98 फीसद लोग संक्रमित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद-hindusthansamachar.in