
देवघर एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा, नवंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होंगी कुछ फ्लाइट देवघर /रांची, 12 सितम्बर ( हि.स.) केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को देवघर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया एवं एयरपोर्ट अथॉरिटीज के अधिकारियों के साथ बैठक भी की । मौके पर उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर के प्रथम सप्ताह से कुछ फ्लाइट शुरू की जाएंगी। टर्मिनल वगैरह दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष के साथ बैठक कर फ्लाइट चलाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी । मंत्री ने कहा कि बाबा नगरी तीर्थ स्थल है जहां प्रत्येक वर्ष करोड़ों लोग पूजा अर्चना, पर्यटन एवं व्यवसाय के ख्याल से आते हैं। उन्हें इसका लाभ मिलेगा। सन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तब से एक लक्ष्य के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण फ्लाइट नहीं चल रही है जबकि पिछले 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू की गई उस दिन 423 फ्लाइट के द्वारा 30 हजार पैसेंजर को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया अभी 2 दिन पहले हम एक लाख 41 हजार पैसेंजर प्रतिदिन के स्तर पर पहुंच चुके हैं । हम 31 दिसंबर तक प्री- कोविड यानी 3 लाख पैसेंजर प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। । उन्होंने यह भी कहा कि उतर प्रदेश के सोनभद्र ,चित्रकूट एवं अयोध्या में भी हवाई अड्डा बनाएंगे जाएंगे। कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय फ्लाइट में किराया रेलवे के किराया से कुछ ही अधिक होंगे जिससे आम लोगों को सफर करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। हिंदुस्थान समाचार /विनय-hindusthansamachar.in