उत्तर प्रदेश में तीन युवतियों से दुष्कर्म पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश में तीन युवतियों से दुष्कर्म पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश में तीन युवतियों से दुष्कर्म पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

- यूपी पुलिस को लिखा पत्र, कहा-दोषियों के खिलाफ करें जल्द कार्रवाई नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के साथ पैदल पलायन कर रहीं तीन युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। राष्ट्रीय आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और महिलाओं को इंसाफ मिलना चाहिए। हजारीबाग (बिहार) की रहने वाली तीनों युवतियां तीन दिन तक प्रवासी मजदूरों के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से पैदल चलकर आ रहीं थी। आयोग के मुताबिक दुष्कर्म करने वाले लोगों से बचने के लिए युवतियों ने जंगल में भी कुछ घंटे बिताए। इस बीच तीनों महिलाओं को कथित तौर पर कई बार बेचा गया और इनके साथ दुष्कर्म किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in