जीतू पटवारी के बेटी विरोधी बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
जीतू पटवारी के बेटी विरोधी बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

जीतू पटवारी के बेटी विरोधी बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

- जीतू पटवारी को आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी करने के चक्कर में घिरते नजर आ रहे हैं। सरकार को लेकर किए गए एक ट्विट में उन्होंने बेटियों की तुलना नोटबंदी, जीएसटी, मंहगाई, बेरोजगारी और मंदी से कर दी है। और बेटे को विकास बताया। इस ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जीतू पटवारी से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि जीतू पटवारी जैसे नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए, जो समाज में बेटी और बेटे के बीच खाई पैदा करे। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिला विरोधी है। उनके खिलाफ प्रदेश सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बुधवार को पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना के लिए ट्विटर पर लिखा कि 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गई। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी। परंतु अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ।' हालांकि विवाद को बढ़ता देख उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर बेटी को देवीतुल्य बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in