भीम आर्मी के चीफ के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
भीम आर्मी के चीफ के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

भीम आर्मी के चीफ के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

लखनऊ, 19 जून (हि.स.)। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के ट्विटर हैंडल से महिलाओं को अभद्र ट्वीट किए जा रहे हैं। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने शुक्रवार संज्ञान में लेकर चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को पत्र लिखा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि आयोग के ये संज्ञान में आया है कि चंद्रशेखर आजाद के टि्वटर हैंडल से महिलाओं के लिए अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की जाती है। कमीशन का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ साइबर स्पेस में इस तरह का कृत्य कानून का गंभीर उल्लंघन है। इसे देखते हुए आयोग की गुजारिश है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह का अपराध न हो। इस संबंध में आयोग ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in