नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह से डरती है भाजपा
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह से डरती है भाजपा

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह से डरती है भाजपा

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। विधानसभा उपुचनाव और राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस ऑडियो- वीडियों के मामले में आमने सामने हो गए हैं। अपने ऊपर दर्ज हुए प्रकरण के बाद दिग्विजय सिंह बुधवार को सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुुंचे। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर कई आरोप लगाए। वहीं दिग्विजय सिंह को लेकर गृहमंत्री के आरोपों पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह के द्वारा एफआईआर कराने के मामले में गृहमंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा बदले की भावना से यह सब कुछ कर रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो वायरल किया था, वह बातें मुख्यमंत्री ने कहीं हैं जो अब उन पर लागू होती हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह से भाजपा डरती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास तो एक अलग से एक डिपार्टमेंट है जो नकली ट्वीट और वीडियो बनाने का काम करता है। भाजपा का तो यह धंधा बन गया है। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जो वीडियो एडिट करके वायरल किया था, दिग्विजय सिंह उस पर एफआईआर करा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि शासन एफआईआर करेगा और उस पर कार्यवाही करेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि बाकी गृहमंत्री देख ले ई टेंडरिंग और हनी ट्रैप जैसे मामलों की फाइल मुख्यमंत्री के पास है, देखना होगा कब कार्रवाई होती है। रहा सवाल किसानों की कर्ज माफी का, तो इसके प्रमाण के बंडल कांग्रेस पार्टी पहले ही शिवराज सिंह को सौंप चुकी है। जिसमें भाजपा नेताओं और मंत्रियों के परिवार के कर्जमाफी हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in