नारायणपुर: बस्तर में शांति स्थापना के लिए तृतीय अबूझमाड़ मैराथन 27 को

narayanpur-third-abujhmad-marathon-on-27th-to-establish-peace-in-bastar
narayanpur-third-abujhmad-marathon-on-27th-to-establish-peace-in-bastar

इच्छुक प्रतिभागी अबूझमाड़ मैराथन के वेबसाइट में लॉग-इन कर 25 फरवरी तक करवा सकते हैं नि:शुल्क पंजीयन नारायणपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले में चल रहे अबुझमाड़महोत्सव के अंर्तगत अबूझमाड़ मैराथन शांति स्थापित करने के उद्देश्य से विगत तीन वर्षों से अनवरत आयोजित की जा रही है। इस वर्ष हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर से ग्राम बासिंग तक 21 किलोमीटर का अर्ध मैराथन का आयोजन 27 फरवरी को किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रशासन द्वारा ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस मैराथन में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी अबूझमाड़ मैराथन के वेबसाइट में लॉग-इन कर अपना नि:शुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। मैराथन के टी-शर्ट लेने के इच्छुक लोगों को अलग से रुपये दो सौ रुपये का शुल्क देना होगा। इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रथम कुछप्रतिभागियों को आकर्षक इनाम और मेडल भी दिए जाएंगे। प्रथम इनाम 1.21 लाख, द्वितीय इनाम 61 हजार, तृतीय इनाम 31 हजार, चतुर्थ इनाम 21 हजार और पांचवे इनाम 11 हजार का रखा गया है। इसके अलावा 06वें से 10वें स्थान आने वाले धावकों को 05-05 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सबसे खास बातयह है कि यह सारे इनाम पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग अलग है। अर्थात 10 महिला और 10 पुरुष धावकों को इनाम मिलेंगे। इन 20 विनर्स के साथ साथ प्रथम तीन हजार धावकों को मेडल भी प्रदान किये जायेंगे। इस मैराथन का सबसे खास बात यह है कि 21 किमी के इस मैराथन में लगभग 20 प्वाइंट बनाया गया है जहां पर सेल्फी प्वाइंट,साउण्ड बाक्स, डीजे, गेट और रिफ्रेसमेंट प्वाइटंस बनाया जा रहा है। इन प्वाइंटस पर फुड, चाकलेट, नीबू पानी, ग्लुकोज, जूश, केला, इत्यादि की व्यवस्था होगी। इसकेअलावा वाशरूम और रिलैक्स प्वाइंट सहित फर्स्ट एड और चिकित्सकों की भी व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। महीनों चलने वाले इस अबुझमाड़ महोत्सव के माध्यम से अंदरूनी और पहुंच विहिन क्षेत्र के आम नागरिकों और युवाओं को जोड़कर उन्हें सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कराते हुए सरकार के कार्यशैली को बताया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिला के समस्त पुलिस थाना और कैम्प में दौड़ तथा खेलों को आयोजन कराया जाकर उन्हें पुरस्कृत और मैराथन में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in