नारायणपुर : तीन दिन चले ऑपरेशन संगम में सात नक्सली कैम्प ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

narayanpur-seven-naxalite-camps-demolished-in-operation-sangam-for-three-days-explosives-recovered
narayanpur-seven-naxalite-camps-demolished-in-operation-sangam-for-three-days-explosives-recovered

मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना नारायणपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन संगम के तहत बस्तर पुलिस ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में और नारायणपुर-कांकेर-गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते तीन दिनों से ऑपरेशन संगम चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने सात नक्सली कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस और जवानों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन के दौरान हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना व्यक्त किया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को चर्चा में बताया कि तीन दिन पहले छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला नारायणपुर-कांकेर और गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। नारायणपुर और कांकेर से डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग पर निकली थी, सर्चिंग के दौरान ग्राम बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा, टेकमेटा और कुकुरगांव के जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों के कैम्प दिखाई देने पर चारों तरफ से घेराबंदी कर आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख नक्सली जंगल-पहाड़ों की आड़ लेकर भाग गये। नक्सलियों के अस्थायी कैम्पों की सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने कैम्प से विस्फोटक पदार्थ, टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू , प्रशिक्षण सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोग का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने नक्सलियों के सात कैम्प को ध्वस्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in