narayanpur-memorandum-submitted-against-the-arrest-of-four-villagers-involved-in-naxalite-encounter
narayanpur-memorandum-submitted-against-the-arrest-of-four-villagers-involved-in-naxalite-encounter

नारायणपुर : नक्सली मुठभेड़ में संलिप्त चार ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के कड़ेमेटा पुलिस कैम्प के जवानों पर चार ग्रामीणों को 09 फरवरी को ले जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को उन्हे रिहा करने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पर छोटेडोंगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया है। ग्रामीण शंकर व विजेंदर का कहना है कि 09 फरवरी को कड़ेमेटा कैम्प के पुलिस वाले गस्त में इरपानार गांव आकार घर से सुखराम सलाम, सोनसाय, लछिन्दर और मिनाराम को पकड़कर केम्प ले गए। केम्प में परिजन पूछने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट करके केम्प से भगा दिया। छोटेडोंगर थाना पूछने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि चारो लोगो को जेल भेज दिए हैं। ग्रामीणों को किस जुर्म में जेल भेजा तो हमें नहीं बताया गया। छोटेडोंगर थाना प्रभारी ने उनसे मिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम उनसे मिलकर पूछेगे कि पुलिस वाले जो बोल रहे हैं वह सच है क्या, नहीं बोलने पर आगे रिहाई के लिए चक्काजाम करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर का कहना है कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। गश्त के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोग पुलिस नक्सली मुठभेड़ में संलिप्त थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों को नक्सलियों ने बरगलाकर विरोध करने के लिए साजिश के तहत भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in