narayanpur-last-date-of-registration-till-february-25-to-participate-in-abuzhmad-marathon
narayanpur-last-date-of-registration-till-february-25-to-participate-in-abuzhmad-marathon

नारायणपुर : अबूझमाड़ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक

प्रदेश सहित दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित 3500 ने करवाया ऑनलाईन पंजीयन नारायणपुर, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले में अबूझमाड़ मैराथन का आयोजन 27 फरवरी को किया जा रहा है। मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन में कुछ दिनों के भीतर प्रदेश के जिलों, दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित लगभग 3500 से अधिक धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन करवाया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक धावक वेबसाईट डब्ल्यू.डडब्ल्यू.डडब्ल्यू.डॉट अबूझमाड़ मैराथन 2021 डॉटकाम के लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 01 लाख 21 हजार रुपये , द्वितीय 61 हजार रुपये, तृतीय 31 हजार रूपए,चतुर्थ 21 हजार रुपये और पंचम पुरस्कार 11 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। साथ ही 6 वें से 10 वें नंबर पर आने वाले महिला एवं पुरूष धावकों को 05-05 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा नारायणपुर जिले के महिला एवं पुरूष 10-10 धावकों को 05-05 हजार रूपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल अलग से प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in