narayanpur-four-naxals-worth-seven-lakh-surrender
narayanpur-four-naxals-worth-seven-lakh-surrender

नारायणपुर : सात लाख के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर , 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शुक्रवार को चार नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में पांच लाख की ईनामी नक्सली हेमबती सलाम उर्फ मनीषा, एक लाख की ईनामी मंगू मोडिय़ामी उर्फ मंगेश, एक लाख की ईनामी मासे पोडिय़ाम उर्फ सुमित्रा, एवं मोटी उसेण्डी उर्फ लक्ष्मी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित पांच लाख की ईनामी नक्सली हेमबती सलाम उर्फ मनीषा (माड़ डिवीजन मास स्कूलशिक्षिका)- वर्ष 2005 में नक्सली कमाण्डर रामू द्वारा संगठन में शामिल किया गया। संगठन में शामिल होने के बाद सीएनएम कमाण्डर फुलबती के साथ पांच-छह माह साथ रहकर कार्य करती रही, बाद वर्ष 2005 में ही नक्सली कमाण्डर रामू एवं कमाण्डर नवीन ने माड़ डिवीजन टेलरिंग टीम का सदस्य बनाकर 12 बोर बंदूक दिया गया। आत्मसमर्पित एक लाख की ईनामी नक्सली मंगू मोडिय़ामी उर्फ मंगेश उर्फ विश्वनाथ उत्तर गढ़चिरोली कसनसुर एरिया कमेटी में कसनसुर एलओएस सदस्य वर्ष 2017 में राजेश डीव्हीसीएम ने डल्ला मिलिशिया में भर्ती किया। आत्मसमर्पित एक लाख की ईनामी नक्सली मासेपोड़ियाम उर्फ सुमित्रा इन्द्रावती एलओएस सदस्य वर्ष 2018 में नक्सली कमाण्डर रत्ती निवासी अकुड़ एवं समलू पीएम द्वारा झारा एलओएस सदस्य के रूप में शामिल किया। नक्सली मोटी उसेण्डी उर्फ लक्ष्मी पोरयुल पंचायत सीएनएम सदस्य वर्ष 2018 में पोरयुल जनताना सरकार अंतर्गत पोरयुल मिलिशिया कमाण्डर केशा निवासी तोयेनार ने नाच-गाना में रूचि रखने के कारण पोरयुल सीएनएम सदस्य के रूप में शामिल किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in