narayanpur-15-thousand-runners-from-all-over-india-and-abroad-run-in-abuzhmad-half-peace-marathon
narayanpur-15-thousand-runners-from-all-over-india-and-abroad-run-in-abuzhmad-half-peace-marathon

नारायणपुर : अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन में देश-विदेश के 15 हजार धावकों ने लगाई दौड

बूझमाड़ हाफ पीस मैराथन में शिलांग निवासी दिनेश थापा रहे विजेता नारायणपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। बस्तर में शांति के उद्देश्य से इस मैराथन दौड़ का आयोजन लगातार तीसरे वर्ष सफलता पूर्वक नक्सली विरोध के बावजूद संपन्न हुआ। जिसमें देश-विदेश के 15 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। नारायणपुर से 21 किलोमीटर दूर बासिंग तक 15 हजार धावकों में 11 हजार पुरुष और चार हजार महिलाओं ने हिस्सा लिया। अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन में शिलांग निवासी दिनेश थापा सेना के जवान विजेता रहे । उन्हें एक लाख 21 हजार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं उत्तरप्रदेश निवासी महिला अश्वनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस आयोजन में विभिन्न वर्ग के प्रतिभागी धावकों को सात लाख रूपये के ईनाम राशि का वितरण किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति के लिए किये जा रहे प्रयास में नक्सलियों के द्वारा अबूझमाड़हाफ पीस मैराथन दौड़ के विरोध को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागी धावकों के लिए ठहरने और भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थी। अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन के विजेता दिनेश थापा ने कहा कि बस्तर को लेकर मन में कई भ्रांतियां थी, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा, उन्होने बस्तर के युवाओ को अपना काम अच्छे से करते रहने की बात कही है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिला अश्वनी उपविजेता ने बताया कि वह पहले भी यहां आ चुकी हैं, उन्होने कहा कि पहले और आज में बहुत फर्क देखने को मिला है। युवाओं को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सबको अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन के आयोजन से जिले को नई पहचान मिली है। लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखनेको मिला। अबूझमाड़ में जल्द ही शांति स्थापित होगा और यहां की संभावनाओं को बाहर की दुनिया को देखने को मिलेगा। उन्होने इस आयोजन की सफलता का श्रेय शहीद जवान, स्थानीय लोगों और यहां अपनी सेवा दे रहे पुलिस व सुरक्षाबलों के जवानों दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in