मुजफ्फरपुर  रेलवे स्टेशन पर सूरत से आई मृत पड़ी महिला के मामले की सुनवाई अब 15 जून को
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सूरत से आई मृत पड़ी महिला के मामले की सुनवाई अब 15 जून को

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सूरत से आई मृत पड़ी महिला के मामले की सुनवाई अब 15 जून को

पटना, 8 जून (हि. स.) मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सूरत से आई मृत पड़ी महिला के साथ उसके मासूम बच्चे की वायरल हुई दर्दनाक तस्वीर के मामले की हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 15 जून को होगी। इस मामले पर सोमवार को न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मज़दूरों के मामले में चल रही सुनवाई में मुजफ्फरपुर रेल प्लैटफॉर्म पर मृतक महिला से सम्बंधित कोई सुनवाई हुई है या नही। कोर्ट का कहना था कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है तो उसके किसी भी आदेश या निर्देश के बाद ही यह कोर्ट कुछ सोचेगा। हाई कोर्ट के पूर्व के आदेश के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई भी शपथ पत्र सोमवार तक कोर्ट में दायर नहीं किया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में 15 जून तक शपथ पत्र दायर कर विस्तृत जानकारी कोर्ट में उपलब्ध कराएं। खंडपीठ ने इस मामले के समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों से प्रकाशित और प्रसारित हुए होने के बाद 28 मई को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय समेत अन्य कई लोगों से 2 जून तक जवाब मांगा था। बुधवार को यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध भी था। विदित हो कि सूरत से आ रही एक महिला की ट्रेन में ही मौत हो गई थी। मृत महिला का शव मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रखा हुआ था। उस महिला का मासूम बच्चा रेलवे स्टेशन पर महिला को खींचकर उठा रहा था। इस संबंध में समाचार पत्रों समेत कई सोशल मीडिया पर यह समाचार प्रकाशित हुआ। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार समेत कई संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया था। इसी मामले पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। हिंदुस्थान समाचार /द्विवेदी सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in