पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने दी इंसानियत की मिसाल 4 अनाथ हिंदू बच्चों को लिया गोद
एक मुस्लिम परिवार ने इंसानियत की मिसाल देते हुए एक हिन्दू परिवार के 4 अनाथ बच्चो को गोद लेने का फैसला किया। ये भाईचारे की मिसाल दक्षिण कश्मीर के लेवदोरा में देखने को मिली।आपको बता दे कि बीते शनिवार को इन मासूम बच्चो की माँ बेबी कौल का निधन हो गया था। जबकि इन बच्चो के पिता का निधन एक साल पहले ही हो चूका था। इन बच्चो के पिता पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर थे तथा डायबिटीज़ की बीमारी के काफी समय से मरीज़ थे। इन मासूम बच्चो की माँ के निधन के बाद ये 4 भाई बहन अनाथ हो गए। जिसमे सबसे बड़ी लड़की 16 साल की है तथा दूसरी लड़की 15 साल की है इन दोनों के छोटे भाई भी है एक भाई 15 साल का तथा दूसरा भाई 7 साल का है। इन
www.24hindinews.com Feb 14, 2019, 16:22 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »