murder-of-lawyer-couple-was-carried-out-by-planning-police
murder-of-lawyer-couple-was-carried-out-by-planning-police

योजना बनाकर अधिवक्ता दंपति की हत्या को अंजाम दिया गया: पुलिस

पेद्दापल्ली(तेलंगाना), 18 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता दपंति गट्टू वामनराव (49) और नागमणि (45) की हत्या की जांच तेज कर दी है। इस मामले में हत्या के आरोपों का सामना कर रहे तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नागी रेड्डी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कुन्था श्रीनिवास, अक्कापका कुमार, चिरंजीवी को महाराष्ट्र के बॉर्डर पहुंचने से पहले गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर अधिवक्ता दंपित की हत्या को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के गंजीपदगा गांव में आरोपित श्रीनिवास के कुछ अवैध निर्माण और स्थानीय मंदिर के भूमि विवाद के चलते हत्या हुई है। उस पर जिला पहले से ही चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित स्थानीय सिंगरेनी कोयला खान का कर्मचारी है, जिसने मृतक अधिवक्ता नागमणि को कई बार हत्या करने धमकी दी थी। मृतक वामनराव के पिता किशन राव की ओर दर्ज शिकायत के अनुसार पुलिस ने ए-1 के रूप में कुंता श्रीनिवास ए-2 चिरंजीवी और अक्कापका कुमार को ए-3 के रूप में एफ़आईआर में दर्ज की है जबकि अन्य एक संदिग्ध वसंत राव की भूमिका पर जांच जारी है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता गट्टू वामन राव और उनकी पत्नी गट्टू नागमणि की निर्मम हत्या से दोनों तेलुगु राज्यों से सनसनी फैल गई दी। पुलिस के अनुसार योजना के तहत आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया है। मंथनी से 16 किमी की यात्रा करने के बाद कल्वचर्ला में हमलावरों ने वामन राव की कार को ओवरटेक कर रोका था। पुलिस को वामन राव के कार ड्राइवर सतीश पर संदेह है कि वामन राव की सारी जानकारी सतीश के ही हवाले से हमलावरों को दी गई होगी। जनरल नागी रेड्डी ने कहा है कि हत्या किए गए दंपति से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आवेदन पत्र उनके या पुलिस आयुक्त कार्यालय को नहीं मिला था। इस बीच गुरुवार की शाम सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने वकील दंपत्ति गट्टु वामन राव और नागमणि की हत्या मामले में ए-1 आरोपित श्रीनिवास के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। श्रीनिवास को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है। श्रीनिवास टीआरएस मंथनी का मंडल अध्यक्ष है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in