कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर निगम, जीडीए व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की डीएम ने ली बैठक
कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर निगम, जीडीए व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की डीएम ने ली बैठक

कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर निगम, जीडीए व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की डीएम ने ली बैठक

गाजियाबाद, 22जून (हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. शंकर अजय शंकर पांडेय सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए )नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने महानगरों में निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर कदम उठाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने शक्ति खंड 4 इंदिरापुरम से निकलने वाले 1.5 लाख टन कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने को कहा। साथी उन्होंने वेस्ट का भंडारण के लिए 10 स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राज नगर एक्सटेंशन नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया। बैठक में तीनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in