कोरोना से मुंबई में एक ही दिन में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 38 पुलिसवाले संक्रमित
कोरोना से मुंबई में एक ही दिन में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 38 पुलिसवाले संक्रमित

कोरोना से मुंबई में एक ही दिन में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 38 पुलिसवाले संक्रमित

मुंबई, 25 जून (हि.स.)। मुंबई में एक ही दिन में कोरोना से 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 38 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे मुंबई में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 37 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 54 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार मुंबई सहित राज्य में गुरुवार को 38 पुलिसकर्मी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इससे राज्य अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढक़र 4284 हो गई है। राज्य में अब तक 3239 पुलिसवाले कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय 991 पुलिसकर्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए हर अस्पतालों में अलग वार्ड स्थापित किए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 65 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in