मुंबई एवं पुणे  से 3990 यात्री पटना पहुंचे, 24 संदिग्ध
मुंबई एवं पुणे से 3990 यात्री पटना पहुंचे, 24 संदिग्ध

मुंबई एवं पुणे से 3990 यात्री पटना पहुंचे, 24 संदिग्ध

मुंबई एवं पुणे से 3990 यात्री पटना पहुंचे, 24 संदिग्ध पटना, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के कहर को लेकर महाराष्ट्र में लॉक डाउन की घोषणा के बाद वहां पर रह रहे बिहारियों को लेकर रविवार को एक स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंची। पुणे से दानापुर पहुंची इस ट्रेन पर 3990 लोग सवार थे जिनमें 24 यात्री संदिग्ध पाए गए। उन्हें आगे की जांच के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल एवं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। महाराष्ट्र से रविवार को तीन ट्रेनें बिहार आईं एक दानापुर पहुंची, दूसरी आरा और तीसरी दरभंगा। इस स्पेशल ट्रेन से दानापुर पहुंचे सारे यात्रियों को रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से रेलवे हाई स्कूल ले जाया गया । मुंबई एवं पूणे से विशेष ट्रेन के माध्यम से दानापुर रेलवे स्टेशन उतरे पैसेंजरों का स्क्रीनिंग खगौल स्थित रेलवे उच्च विद्यालय में रविवार को किया गया। इसके लिए खगौल स्थित रेलवे उच्च विद्यालय में 17 कमरों में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी । स्क्रीनिंग के बाद जो लोग ठीक मिले उनको घर जाने की अनुमति दी गई। लेकिन 24 लोगों को रोक लिया गया। सूत्रों के अनुसार पुणे से आए चार लोगों को जिला प्रशासन ने रोक लिया है और सभी को छोड़ दिया गया है। फिलहाल ये सभी रेलवे हाई स्कूल में रुके हुए हैं। पटना जिला प्रशासन और दानापुर रेल मंडल ने दावा किया है कि महाराष्ट्र से बिहार पहुंचे यात्रियों की पूरी जांच की गई है। ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों की बारी-बारी से जांच की गयी है। जिनपर थोड़ी भी शंका थी उनको रोक लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दानापुर रेल मंडल में आइसोलेशन सेंटर तैयार था ताकि संदिग्ध यात्री की पहचान होते ही उसे आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया जा सके। मुंबई एवं पुणे से आये यात्रियों की सुरक्षा और उनकी स्क्रींनिंग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 65 डॉक्टर सहित बड़ी संख्या में पारा मेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित थे। 23 मार्च को पुनः दो ट्रेन दानापुर स्टेशन आएगी जिनके पैसेंजर की स्क्रीनिंग इसी विद्यालय में संपन्न होगी। इसलिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पुनः 23 मार्च को पूरी जवाबदेही एवम निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in