मुम्बई, नोएडा व हरियाणा से आए छह लोग कोरोना संक्रमित
मुम्बई, नोएडा व हरियाणा से आए छह लोग कोरोना संक्रमित

मुम्बई, नोएडा व हरियाणा से आए छह लोग कोरोना संक्रमित

मीरजापुर, 19 जून (हि.स.)। जनपद के विभिन्न इलाके में लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह और नए मरीज मिले हैं। जांच रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी को नटवां स्थित सेमफोर्ड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। इनके परिवार के 25 लोगों को एकांतवास कर दिया गया है। मोहल्ले को पुलिस ने सील करते हुए सुरक्षा लगा दी है। संक्रमित में ज्यादातार लोग हरियाणा, नोएडा, मुम्बई आदि स्थानों से अपने घर आए थे। जिले में अब तक धीमी गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को शहर कोतवाली के घंटाघर के पास एक, कछवां में एक, कटरा कोतवाली के भैसहिया टोला में एक, विंध्याचल थाना क्षेत्र के बरतर व बंगाली चौराहे के पास दो व चुनार के अदलपुरा स्थित चौधपुर में एक व्यक्ति समेत कुल छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें घंटाघर निवासी युवक पंजाब प्रांत के हरियाणा से 14 जून को घर आया था। वहीं कछवां निवासी एक सफाई कर्मी की बेटी पॉजिटिव पाई गई है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के बरतर व बंगाली चौराहा निवासी दो व्यक्ति का प्रयागराज अक्सर आना जाना लगा रहता था। वहीं के किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो गए। इसी तरह चुनार के अदलपुरा स्थित चौधरीपुर निवासी व्यक्ति भी दिल्ली से आया था। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव व मोहल्ले में जाकर लोगों का थर्मल स्कैनिंग करने का काम कर रही है। इसके लिए दस एएनएम व दस आशा समेत अन्य कर्मचारी लगाए गए हैं। जो संक्रमित मरीजों के मोहल्लों में जाकर लोगों का नाम-पता नोट कर उनकी सूची बना रहे है। इसके बाद एक टीम थर्मल स्कैनिंग करने का काम कर रही है। सौ संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in