मुम्बई से आया युवक निकला कोरोना पाजिटिव
मुम्बई से आया युवक निकला कोरोना पाजिटिव

मुम्बई से आया युवक निकला कोरोना पाजिटिव

बैतूल 12 जून (हि.स.)। आमला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़लीबाजार के युवक के कोरोना पाजिटिव होने के बाद उसके स्वस्थ्य होने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे आमला ब्लाक के अधिकारी-कर्मचारियों को उस तगड़ा झटका लग गया जब खेड़लीबाजार के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही साथ कनौजिया के एक मुम्बई से आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई। इससे आमला के अधिकारी-कर्मचारी सहित नगरवासी आमला को कोरोना मुक्त होने का जश्र ही नहीं मना पाए। जबकि अगर कनौजिया का युवक कोरोना पाजिटिव नहीं निकलता तो निश्चित रूप से आमला ब्लाक कोरोना मुक्त हो जाता। एक साथ आई दोनों रिपोर्ट आमला से भेजे गए सेम्पल में दोनों की रिपोर्ट एक साथ आई। पहली रिपोर्ट खेड़लीबाजार वाले युवक की जहां निगेटिव निकली वहीं कनौजिया के युवक की रिपोर्ट पाजिटिव निकल गई। पूर्व ग्राम खेड़लीबाजार में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ ही आमला ब्लॉक में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी थी। युवक को आमला में आईशोलेशन में रखा गया था। शुक्रवार आमला के लिए एक अच्छी खबर आई खेड़लीबाजार निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग इसकी खुशी मना ही रहा था कि कनोजिया निवासी एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग ने दोनो का सेम्पल एक साथ भिजवाया था। पाजिटिव रिपोर्ट आते ही हरकत में आया प्रशासन कनोजिया के युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत ही प्रशासन का अमला कनौजिया पंहुचा। जिस क्षेत्र में युवक रहता था उस क्षेत्र को सील कर दिया गया और मरीज को आमला स्थित शासकीय बालक छात्रावास में आईशोलेशन में रखा गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे ने बताया कि हमारे द्वारा 9 जून को 22 लोगो के सेम्पल भेजे गये थे जिनमें से 21 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक व्यक्ति पाजिटिव आया है। कनौजिया पहुंचे आला अधिकारी ग्राम कनौजिया में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला कनौजिया पंहुचा। एस.डी.एम. सी.एल. चनाप , एस.डी.ओ.पी.नम्रता सोंधिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कार बावंरिया, नगर निरीक्षक सुनील लाटा ने गांव में पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया और जिस क्षेत्र में युवक रहता था उस क्षेत्र को सील कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in