अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे मुखर्जी: रजौधा
अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे मुखर्जी: रजौधा

अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे मुखर्जी: रजौधा

- कई स्थानों पर हुए श्यामप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम मुरैना, 23 जून (हि.स.)। भारतीय राजनीति में पहले व्यक्ति जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की, वो थे दिग्गज नेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी। श्री मुखर्जी ही थे जिन्होंने एक देश एक विधान की बात कही थी। उनका निधन 23 जून 1953 में हुआ था। उक्त बात पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने भाजपा मंडल द्वारा मंगवालर को आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे। उनका कहना था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साल 1953 में बिना परमिट के कश्मीर का दौरा किया। जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, भोलाराम बाथम,आशाराम कुशवाह, सगुन चन्द्र जैन, प्रकाश त्यागी, अनू व्यास सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर ग्रामीण मंडल मुरैना एवं मुगावली मंडल ने संयुक्त रुप से नैनागढ़ रोड स्थित मिश्रा गार्डन में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल मुरैना के अध्यक्ष रामलखन छावई ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने हेतु अपनी अंतिम सांस तक प्रयास करने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है। आज ही के दिन उन्होंने कश्मीर में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। इस अवसर पर ब्रजकिशोर डण्डौतिया खासतौर से उपस्थित थे। मुरैना शहर स्थित पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार के कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित कर श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिकरवार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in