mp-idol-meets-scorched-girl-in-fire-while-taking-selfie-during-saraswati-puja
mp-idol-meets-scorched-girl-in-fire-while-taking-selfie-during-saraswati-puja

सरस्वती पूजा के दौरान सेल्फी लेते समय आग में झुलसी छात्रा से सांसद प्रतिमा ने की मुलाकात

अगरतला, 17 फरवरी (हि.स.)। सरस्वती पूजा के दौरान सेल्फी लेते समय साड़ी में आग लगने से एक छात्रा 80 प्रतिशत से अधिक आग में झुलस गयी है। बिलोनिया विद्यापीठ हाई स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा झूमा डे को उन्नत चिकित्सा के लिए राजधानी के अगरतला के जीबी अस्पताल में मौत से लड़ रही है। बुधवार को सांसद प्रतिमा भौमिक ने उनकी हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचकर उन्होंने इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। मंगलवार को पूरे त्रिपुरा में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। उत्सव में शामिल होने के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी पूजा में शामिल हुए। इसी बीच दक्षिण त्रिपुरा जिला के बिलोनिया उपमंडल में पूजा का उत्साह मातम में तब्दील हो गया। इलाके की निवासी झूमा डे अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के दौरान भयानक हादसे की शिकार हो गई। सेल्फी लेते समय उसकी साड़ी में आग लग गई। उसके सहपाठियों ने काफी प्रयास के बावजूद आग को नहीं बुझा पाए। कुछ ही समय में स्कूल में भगदड़ मच गई और सारे छात्र डर के मारे भागने लगे। गंभीर रूप से घायल हुई छात्र को पहले बिलोनिया उपखंड अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी अवस्था गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, झूमा का 80 प्रतिशत से अधिक शरीर जल गया था। विद्यालय की कार्यवाहक प्रमुख पूर्णिमा देव ने कहा कि पूजा का प्रसाद बांटने के बाद झूमा दोस्तों के साथ सेल्फी ले रही थी। तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इलाज के चलते झूमा की हालत सामान्य बनी हुई है। हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि यह अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। सांसद प्रतिमा भौमिक ने बुधवार को जीबी अस्पताल पहुंचकर छात्रा का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि छात्रा का 87 प्रतिशत शरीर जल गया था। अब भगवान के पास प्रार्थना करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्नत उपचार प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा, छात्रा के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में आमतौर पर सभी लड़कियां साड़ी पहनती हैं और आनंदित होती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in