मार्च 2022 तक प्रेरक जनपद घोषित करने का लक्ष्य - बीएसए
मार्च 2022 तक प्रेरक जनपद घोषित करने का लक्ष्य - बीएसए

मार्च 2022 तक प्रेरक जनपद घोषित करने का लक्ष्य - बीएसए

- बीएसए गूगल मीट द्वारा वेबीनार का आयोजन औरैया, 12 जून (हि.स.)। मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशन में जनपद औरैया में शुक्रवार को। गूगल मीट द्वारा वेबीनार का आयोजन एसआरजी टीम स्टेट रिसोर्स ग्रुप टीम औरैया द्वारा किया गया। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका प्रेरणा लक्ष्य के बारे में जिला बेसिक अधिकारी द्वारा जनपद के ए0आर0पी0एवं डायट मेंटर्स का उन्मुखीकरण किया गया। डायट प्राचार्य श्रीदेवेन्द्र प्रकाश द्वारा जनपद की बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों के समर्पण की बात कही एवं डायट मेंटर्स की ओर से अखिलेश दुबे ने प्रतिभाग किया। एसआरजी अलका यादव ने ई पाठशाला संचालन के बारे सभी ए0आर0पी0 व मेंटर्स को जागरूक किया। एसआरजी दिव्या मिश्रा उत्कृष्ठ शिक्षक संकुल साथियों के साथ अतिशीघ्र बैठक आयोजित की। जिसमें मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को ए0आर0पी0 टीम के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचने हेतु कहा एस0आर0जी0 सुनीलदत्त राजपूत ने मेरी उड़ान प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन वा संचालन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण ऑनलाइन शिक्षा एवं दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षा देने पर जोर किया गया शिवेन्द्र कुशवाहा, विनय कुमार वर्मा, मनोज राठौर, संदीप कुमार गुप्ता, अर्चना, आलोक राठौर, रामानंद, नंद किशोर, अनुराग शर्मा आदि ए0आर0पी0 टीम के साथियों ने शासन द्वारा दिए गए मॉडयूलों पर चर्चा की गई, जिसमें बेसिक शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहालों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद औरैया द्वारा कहा गया कि जनपद मार्च 2022 तक प्रेरक जनपद घोषित कर दिया जाएगा यह लक्ष्य रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in