मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन : सत्येंद्र जैन
मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन : सत्येंद्र जैन

मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन : सत्येंद्र जैन

मोहल्ला क्लीनिक के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन : सत्येंद्र जैन नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर को सफदरगंज अस्पताल में और उनकी पत्नी एवं बेटी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 12 से 18 मार्च के बीच डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। जैन ने गुरुवार को बताया कि सऊदी अरब से लौटी एक संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर और चार अन्य लोगों का परीक्षण किया गया। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि 12 से 18 मार्च के बीच उस मोहल्ला क्लीनिक में जाने वाले सभी मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना के अबतक 36 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 26 विदेश यात्रा से जुड़े हुए हैं। जो 10 अन्य मामले हैं वो विदेशों से आए लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। दिल्ली में हालात नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों की लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है। एसडीएम और एसीपी से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलें और ये भी सुनिश्चित करें की दुकानों में जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 664 हो गयी है। कोरोना का प्रकोप देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और लद्दाख में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हिन्दुस्था समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in