पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों में भरा नया जोश: सीएम शिवराज
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों में भरा नया जोश: सीएम शिवराज

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों में भरा नया जोश: सीएम शिवराज

भोपाल, 28 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने चीन को करारा जवाब देने की बात कहते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी दोहराया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के माध्यम से सभी देशवासियों को नई ऊर्जा, नए उत्साह और नए जोश से भर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया है कि - ‘भले ही यह विपदा का काल हो लेकिन भारत के हर नागरिक में इतनी शक्ति है कि वह बड़ी से बड़ी चुनौती से निपटने के नए रास्ते तलाश कर लेता है। हमारे भारतीय सेना के जांबाज सैनिक पूरी बहादुरी के साथ दुश्मन से लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए। भारत मां की रक्षा करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को चिरकाल तक याद रखा जाएगा, वे हमें सदैव प्रेरित करेंगे।’ उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि -‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश में अनेक आवश्यक गतिविधियां पुन: प्रारम्भ हो रही हैं। उनकी प्रेरणा से हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। हमें स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर वोकल फॉर लोकल होना होगा। हम रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in