मोदी ने 67 वर्षों में पहली बार कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बना : शांता कुमार
मोदी ने 67 वर्षों में पहली बार कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बना : शांता कुमार

मोदी ने 67 वर्षों में पहली बार कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बना : शांता कुमार

धर्मशाला, 22 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पर्वू सांसद शांता कुमार ने धारा 370 हटाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 67 वर्षों में पहली बार कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बन पाया है। उन्होंने सोमवार को प्रेस बयान में कहा है कि 1953 से लेकर आज तक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस तो 67 बार आया। परन्तु भारत को बलिदान दिवस मनाने का वास्तविक अधिकार इस बार पहली बार 23 जून को प्राप्त हुआ है। यह सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस साहस भरे निर्णय के कारण हुआ जिसके कारण 67 वर्षों के बाद धारा 370 समाप्त हुई और केसर की क्यारी तथा भारत मां का मुकुट कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बना। उन्होंने इसके लिए पूरे देश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ ने डा. मुखर्जी के नेतृत्व में 1953 में राष्ट्र व्यापी सत्यग्रह प्रारम्भ किया, जेलें भरीं। मेरा सौभाग्य है कि 19 वर्ष की आयु में कांगड़ा के दो और कार्यकर्ताओं को लेकर सत्यग्रह किया और 8 महीने जेल में रहा। जब डा. मुखर्जी का बलिदान हुआ तब मैं जेल में था। उस समय के सत्यग्रह के कांगड़ा के अपने दो साथी डरोह के इन्द्रमोहन, सलियाणा के राम रतन पाल आज इस दुनिया में नही हैं। वह और मण्डी के श्रीमंत्री प्रसाद मेरे साथ हिसार जेल में रहे थे। हिसार जेल के उस समय के 25 साथियों में से आज एक भी जीवित नही। उस समय के उस संघर्ष के कारण कश्मीर के पूर्ण विलय को देखने के लिए प्रभु कृपा से केवल मैं ही जीवित हूँ। उन्होंने उन सब साथियों को श्रद्धांजलि दी है और उस समय के हजारों सत्यग्रहियों को याद किया है। शांता कुमार ने कहा कि धारा 370 को समाप्त करना असंभव समझा जा रहा था लेकिन इस असंभव को संभव करने वाले नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से बधाई देता हूँ । हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in