विधायक ने समीक्षा बैठक में सीसीएल अधिकारियों को लगायी  फटकार
विधायक ने समीक्षा बैठक में सीसीएल अधिकारियों को लगायी फटकार

विधायक ने समीक्षा बैठक में सीसीएल अधिकारियों को लगायी फटकार

चतरा, 25 जून (हि.स.)। टंडवा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसके अध्यक्षता सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास व संचालन बीडीओ प्रताप टोप्पो ने किया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व एनटीपीसी एवं सीसीएल के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने प्रखंड में संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी ली, सीसीएल अधिकारी द्वारा मगध आम्रपाली परियोजना में भूरैयतों को नौकरी मुआवजा के सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से विधायक भड़क उठे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सीसीएल भुदाताओ के जमीन से कोयला निकालकर उपलब्धि नहीं गिनाए,सीसीएल भूरैयतो को उचित मुआवजा नौकरी दे साथ ही प्रभावित क्षेत्र में विकास करे । विधायक ने एनटीपीसी, सीसीएल की अम्रपाली,मगध परियोजना में भूमि संबंधित समस्याओं का निपटारा अंचलाधिकारी व परियोजना अधिकारियो से जल्द करने का निर्देश दिया। तथा संदेहास्पद भूमि का जांच कर अबिलम्ब रैयतों को मुआवजा भुगतान करने को कहा है। साथ ही कोल वाहन से सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में जो चैक दिया जाता है,उस चैक में पैसा नहीं रहने की वजह से मृतक के परिजनों को नहीं मिल पाता है। जिस पर विधायक ने सीसीएल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगते हुए अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कोयलांचल के विस्थापित प्रभावितों को हक अधिकार के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। सीसीएल को विस्थापित प्रभावित जनता को हक अधिकार देने पड़ेगा। नहीं तो जनता उग्र होकर आंदोलन करने के लिए तैयार है। विधायक ने सीसीएक को 15 दिनों के अंतराल में ट्रक मालिको का बकाया भाड़ा भुगतान करने का निर्देश दिया है। जिसपर पीओ ने ट्रांस्पोटिंग कंपनियों के साथ बैठक कर निपटारा करने का बात कही है। बैठक में सीओ अनूप कक्षप,मिथलेश गुप्ता,संजीत गुप्ता,अक्षयवट पाण्डेय सहित मगध,आम्रपाली,एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in