mla-mohan-markam-inaugurates-100-bed-kovid-care-center
mla-mohan-markam-inaugurates-100-bed-kovid-care-center

विधायक मोहन मरकाम ने 100 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ

कोविड केयर सेंटर के खुल जाने से जिला अस्पताल पर भार होगा कम- श्री मरकाम कोंडागांव , 28 अप्रैल (हि.स.)। विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने बुधवार को जिला मुख्यालय में बनाए गए 100 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड केयर सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस कोविड केयर सेंटर को सर्व सुविधाओं से युक्त किया गया है ताकि लोगों को बेहतर ईलाज प्राप्त हो सके एवं जिला अस्पताल पर अत्यधिक भार को कम कर लोगों को विकल्प प्रदान किया जा सके। उल्लेखनीय है जिले में लगातार कोविड19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिससे जिला अस्पताल में रिक्त बिस्तरों की संख्या कम हो रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल के निकट पुराने कलेक्ट्रेट भवन में 100 बिस्तरों के अस्थाई कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है। इससे जिला अस्पताल पर आ रहे अतिरिक्त भार को कम किया जा सकता है। इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन एवं अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। कोविड केयर सेंटर में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो बिना लक्षणों के हैं या निम्न लक्षणों के साथ सामान्य अवस्था में हैं उन्हें रखा जाएगा। यहां पर मरीजों के लिए केरम, चैस, टीवी जैसे इनडोर मनोरंजन के साधनों की भी व्यवस्था की गई है साथ ही मरीजों के सभी वार्डों में कैमरे, माइक, गर्म पानी, पेयजल, स्वच्छता के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर विधायक ने सभी व्यवस्थओं को स्वयं निरीक्षण किया तथा उनके सम्बन्ध में डॉक्टरों से जानकारियां ली। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in