शुक्रवार को भांडेर में सीपी मित्तल करेंगे टिकिट के लिए रायसुमारी
शुक्रवार को भांडेर में सीपी मित्तल करेंगे टिकिट के लिए रायसुमारी

शुक्रवार को भांडेर में सीपी मित्तल करेंगे टिकिट के लिए रायसुमारी

शजापुर, 25 जून (हि.स.)। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं की विधानसभा में हलचल तेज होने लगी है। एक तरफ जहां भाजपा अपने नेताओं को एक जुट करने में लग गई तो वहीं कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में कमर कसने को कहा है। सेंवढ़ा विधायक एवं भांडेर विधानसभा चुनाव प्रभारी घनश्याम सिंह ने गुरूवार को भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंधवारी का दौरा किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों से मुलाकात की तथा आगामी उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, विक्रम सिंह दांगी विक्कू, रामू गुर्जर, धर्मेन्द्र दांगी कामद, महेन्द्र प्रजापति आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सिंधवारी पहुंचने पर विधायक घनश्याम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भर्रोली पहुंचे तथा यहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बताया जा रहा है कि 26 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तथा पर्यवेक्षक सीपी जोशी भांडेर पहुंच रहे है। वह भांडेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से भांडेर सीट से टिकिट के दावेदारों के लिए रायसुमारी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in