रेलवे परियोजनाओं में मीरजापुर व सोनभद्र के प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा काम
रेलवे परियोजनाओं में मीरजापुर व सोनभद्र के प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा काम

रेलवे परियोजनाओं में मीरजापुर व सोनभद्र के प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा काम

-मनरेगा के तहत संविदा कार्य हेतु मानव दिवस की सूची की जा रही तैयार -रेलवे बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के बीस जनपदों में मीरजापुर को किया शामिल मीरजापुर, 16 जून (हि.स.)। रेलवे ने विभिन्न प्रांतों से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर देने की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश के बीस जिलों के प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार की जा रही है। जिसमें मीरजापुर व सोनभद्र जनपद भी शामिल है। श्रमिकों को उत्तर मध्य रेलवे संविदा कार्य एवं मनरेगा के माध्यम से रेलवे परियोजनाओं में काम देने का प्रयास कर रही है। सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के 20, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के चार के अलावा हरियाणा के एक जिले में फैले उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न परियोजना स्थलों पर संसाधन जुटाना एक कठिन कार्य था। बताया कि महाप्रबंधक उत्तर मध्य व उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने रेलवे परियोजनाओं और अन्य जनशक्ति गहन कार्यों में प्रवासी श्रमिकों के उपयोग करने की संभावना का पता लगाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के मंडलों और निर्माण संगठन पर जोर दिया है। यह न केवल श्रमिकों को काम का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि इन महत्वपूर्ण संरचनात्मक कार्यों के निष्पादन में भी तीव्रता लाएगा। 116 जिलों की सूची जोनल रेलवे को भेजी रेलवे बोर्ड ने देश के 116 जिलों की सूची और प्रत्येक जिले में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या को सभी जोनल रेलवे को भेजी है और प्रत्येक जिले में रेलवे परियोजनाओं की पहचान करने की सलाह दी है। जहां इन प्रवासी श्रमिकों की सेवाओं का उपयोग संविदा कार्य में सीधे या मनरेगा योजना के माध्यम से किया जा सकता है। रेलवे के फील्ड स्तर के अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायतों को संपर्क में रहने के लिए कहा गया है तथा जिलेवार रेलवे परियोजनाओं में संविदा कार्य हेतु उपलब्ध मानव दिवस की गणना करने के लिए भी कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in