मरीजों की जानकारी समय पर न मिलने से बढ़े कोरोना मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय
मरीजों की जानकारी समय पर न मिलने से बढ़े कोरोना मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

मरीजों की जानकारी समय पर न मिलने से बढ़े कोरोना मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

मरीजों की जानकारी समय पर न मिलने से बढ़े कोरोना मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय - देश में अब तक कुल 42,788 लोगों के सैंपल की जांच हुई नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से एक बार फिर आह्वान किया है कि वे सरकार की कोशिशों में सहयोग दें और जानकारी न छुपाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसकी मुख्य वजह लोगों का सहयोग न मिलना और कोविड के मरीजों की जानकारी समय पर न मिलना रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई सामूहिक तौर पर और सबके सहयोग से ही जीती जा सकती है। इसलिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। मंगलवार शाम तक देश में कोविड-19 के कुल 1251 सामने आ चुके हैं। मकान मालिकों पर होगी कार्रवाई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मकान मालिकों द्वारा घर से निकाले जाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में केन्द्र ने भी सभी लोगो से अपील की थी कि वे इस संकट की घड़ी में ऐसा न करें। इस संबंध में सभी प्रदेश सरकारों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे उचित कदम उठाएं। इस मामले में दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और आयुक्तों को एपिडेमिक एक्ट के तहत आदेश जारी किया है कि अगर ऐसी कोई घटना संज्ञान में आती है तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। साइंस एंड टेक्नॉलजी की उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कोरोना वायरस के बारे में शोध व इसकी रोकथाम के संबंध में किए जाने वाले अध्ययन में तेजी लाने के लिए केन्द्र सरकार ने विज्ञान व तकनीक की उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन करेंगे। यह कमेटी सीएसआईआर, बायोटेक्नॉलजी विभाग, साइंस एंड टेक्नॉलजी, आईसीएमआर जैसी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस के निदान पर काम करेंगे। इसमें वैक्सिन विकसित करने से लेकर क्लिनिकल शोध शामिल हैं। दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम से मंगवाए जाएंगे उपकरण स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में पीपीई, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर के आयात के लिए विदेश मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम से संपर्क किया है। देश में इन सब जरूरी उपकरणों मंगवाने के लिए सरकार सारे प्रयास कर रही है। अब तक 42,788 लोगों के सैंपल की गई जांच आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. रमण गंगाखेडकर ने बताया कि देश में अब 123 सरकारी लैब सुचारू रूप से काम कर रही हैं। इसके साथ 49 निजी लैब को भी कोरोना के मरीजों के सैंपल की जांच की अनुमति दे दी गई है। देश में अब तक कुल 42,788 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। जांच की दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 4346 सैंपल की जांच की गई थी, जो कुल क्षमता का 36 फीसद है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in