कोविड-19 के इलाज से संबंधित प्रामाणिक जानकारी देगा आयुष मंत्रालय का ऑनलाइन चैनल
कोविड-19 के इलाज से संबंधित प्रामाणिक जानकारी देगा आयुष मंत्रालय का ऑनलाइन चैनल

कोविड-19 के इलाज से संबंधित प्रामाणिक जानकारी देगा आयुष मंत्रालय का ऑनलाइन चैनल

कोविड-19 के इलाज से संबंधित प्रामाणिक जानकारी देगा आयुष मंत्रालय का ऑनलाइन चैनल -कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैज्ञानिक और साक्ष्य आधारित उपायों को लेकर काम शुरू नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। आयुष चिकित्सा पद्धति से कोरोना वायरस के इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों को रोकने के लिए आयुष मंत्रालय ऑनलाइन चैनल शुरु करने जा रहा है। इस चैनल के माध्यम से मंत्रालय फेक खबरों पर अंकुश लगाने के साथ लोगों को सटीक व प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराएगा। इससे जहां कोरोना वायरस से निपटने के दावों का सत्यापन किया जा सकेगा। वहीं, जनता को उचित इलाज भी मिल सकेगा। आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर संचालित ऑनलाइन चैनल के जरिये लोगों को मानक वैज्ञानिक दिशानिर्देशों के आधार पर तैयार थैरेपी से संबंधित वैज्ञानिक व प्रामाणिक जानकारी मिल सकेगी जिससे कोविड-19 महामारी समेत अन्य बीमारियों के प्रसार को भी रोका जा सकेगा। इसके लिए मंत्रालय ने आयुष चिकित्सकों और आयुष संस्थानों (कॉलेज/विश्वविद्यालय, अस्पताल, अनुसंधान संस्थान, आयुष विनिर्माता, आयुष संघ आदि ) से अपनी वेबसाइट के लिंक http://ayush.gov.in/covid-19 पर इनपुट आमंत्रित किए हैं। सभी इनपुट्स की जांच विशेषज्ञों की एक समिति करेगी और इस समिति द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों को वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा जांचा-परखा जाएगा। उसके बाद उन प्रस्तावों को सत्यापन अध्ययन के लिए भी उपयोग में लिया जा सकेगा। गौरतलब है कि बीते 28 मार्च को आयुष क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम ने संबंधित विचार व्यक्ति किए थे। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in