प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः चिकित्सकों ने की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः चिकित्सकों ने की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः चिकित्सकों ने की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की

जयपुर, 09 जून(हि.स.)। गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए हर महीने की 9 तारीख को सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच व उपचार सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। मंगलवार को जिले में अभियान का आयोजन कर शिविरों में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले का वह क्षेत्र,जहां कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है तथा कॉनटेन्मेंट व बफर जोन से बाहर है। वहां पर चिकित्सा संस्थानों में अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई। डॉ. भदालिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in