केन्द्रीय राज्यमंत्री ने रिलीफ फण्ड में जमा कराये तीन लाख

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने रिलीफ फण्ड में जमा कराये तीन लाख

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने रिलीफ फण्ड में जमा कराये तीन लाख - कोविड-19 की रोकथाम के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयास फतेहपुर, 26 मार्च (हि.स)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में पूरे देश को लाक डाउन किया गया है। आज लाक डाउन का दूसरा दिन रहा। लाक डाउन में गरीबों की सहायता करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में कमी न आये इस उद्देश्य से लगातार लोगों द्वारा केन्द्रीय रिलीफ फण्ड में दान किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री की पहल पर केन्द्रीय रिलीफ फण्ड में तीन लाख रूपये जमा कराये गये। इस दान को देने वालों में मूसानगर के अखण्ड परम धाम, नन्दनी गौशाला के अलावा सहायक निजी सचिव प्रथम व व्यक्तिगत सहायक शामिल हैं। गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को अखण्ड परम धाम मूसानगर से एक लाख रूपये, नन्दनी गौशाला मूसानगर से पचास हजार, सहायक निजी सचिव प्रथम राजेन्द्र निषाद ने एक लाख व व्यक्तिगत सहायक मूसानगर शशि ने पचास हजार रूपये की चेक सौंपी। चेक लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने तीन लाख रूपये की सहायता राशि को केन्द्रीय रिलीफ फण्ड में जमा करवाये जाने का काम किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज की इस विषम परिस्थिति कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाक डाउन को देखते हुए हर किस्म के गरीब तबके मजदूर, किसान, प्राइवेट कर्मचारी आदि को दिये जाने वाले राहत धन के लिए आभार प्रकट किया। उन्हाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी तहे दिल से धन्यवाद दिया। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन त्योति ने कहा कि देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को एकजुट होना है और उनका जिला व देश इस मुहिम में जी-जान से लगा हुआ है। कोरोना वायरस को हराकर ही दम लिया जायेगा। हिंदुस्थान समाचार/ अवनीश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in