मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ऐसे नेता पर शर्म आती है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ऐसे नेता पर शर्म आती है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ऐसे नेता पर शर्म आती है

भोपाल, 23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। प्रदर्शनी के शुभांरभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। अब उनके सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की सेना के हौसलें पर सवाल खड़ा करने वाले ऐसे नेता के बारे में क्या कहा जाए. ऐसे नेता पर शर्म आती है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी सेना को हतोत्साहित कर रहे है, सेना का अपमान कर रहे है, कहते हुए लज्जा भी आती है शर्म भी आती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत के नागरिक होते हुए सेना का मनोबल तोडऩे का काम कर रहे है। पहले जब- जब ऐसी परिस्थिति आती थी तब भाजपा, कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहती थी, लेकिन अब राहुल गांधी किस हद तक गिर गए है। आगे सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को हमला करना चाहिए चीन पर, लेकिन उन्हें पीएम मोदी के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है। लेकिन सैनिकों का अपमान हम नहीं सहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in