मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र और गुड़ीपड़वा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र और गुड़ीपड़वा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र और गुड़ीपड़वा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र और गुड़ीपड़वा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। हिंदू धर्म के बेहद ही अहम और खास चैत्र नवरात्र की आज यानि बुधवार से शुरुआत हो रही है। यह 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगे और इन नौ दिनों तक देशभर में लोग देवी आराधना में डूब जाएंगे। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत 2077 यानी हिन्दू नववर्ष 2077 का प्रारंभ हो गया है। इसे नव संवत्सर 2077 के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ही सभी व्रत एवं त्योहार आते हैं। चैत्र नवरात्र और गुड़ीपड़वा के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैंं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर चैत्र नवरात्र के अवसर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे देश को इस समस्या से जल्द उबारने के लिए घर में रहने की अपील की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘नव संवत्सर वर्ष,नवरात्र और गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक बधाई!मां अम्बे की कृपा हो और सम्पूर्ण विश्व को #CoronavirusPandemic से मुक्ति मिले। सब स्वस्थ,खुशहाल रहें। आप सबसे पुन: आग्रह कि 21 दिनों के #CompleteLockDown को सफल बनाकर इस महामारी को परास्त करें। घर में रहें,सुरक्षित रहें। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने लिखा ‘सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम॥ नववर्ष विक्रम संवत 2077 की आपको हार्दिक बधाई! यह नूतन संवत्सर आपके जीवन में नव उत्साह, उल्लास, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आये। शुभकामनाएं’! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा ‘सभी को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2077 की भी शुरुआत हो रही है, देवी माँ से प्रार्थना है कि आने वाला वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। !! जय माता दी !! भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘ॐ शुभ नवरात्रि ॐ !!! लाल रंग से सजा हा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार। अपने पावन चरणों से माँ आए आपको द्वार, शुभ हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार। चैत्र नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रथम माँ शैलपुत्री से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। गुड़ी पड़वा और हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं’। एक अन्य ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से घर में रहकर ही नवरात्र मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ‘आज गुड़ीपड़वां है और नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है। लेकिन, कोरोना के खतरे के कारण हम सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं! इस समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग ईश्वर की आराधना में लगाएं! ईश्वर की साधना करने के साथ ही दुर्गा सप्तसदी और हनुमान चालीसा का पाठ करें! हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in