केंद्रीय मंत्री रामविलास व सांसद चिराग पासवान ने मरीजों के इलाज के लिए दिए एक-एक करोड़

केंद्रीय मंत्री रामविलास व सांसद चिराग पासवान ने मरीजों के इलाज के लिए दिए एक-एक करोड़

केंद्रीय मंत्री रामविलास व सांसद चिराग पासवान ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए एक-एक करोड़ चिराग ने पार्टी सांसदों को पत्र लिखकर एक-एक करोड़ रुपए मदद देने की अपील की नवादा से लोजपा सांसद चंदन सिंह ने भी सांसद मद से दिए एक करोड़ रुपये जगदानंद सिंह ने किया राजद की तरफ से राहत कोष में ढाई लाख रुपए देने का ऐलान पटना, 25 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा नवादा से लोजपा के सांसद चंदन सिंह ने भी अपनी सांसद निधि से एक करोड़ देने की घोषणा की। पटना डीएम को लिखे पत्र में रामविलास ने लिखा है कि मैं अपने राज्यसभा सांसद कोष से कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में उपचाराधीन मरीजों को समुचित चिकित्सा उपकरण और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 1 करोड़ रुपए की तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा करता हूं इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान और उनकी ही पार्टी के नवादा से सांसद चंदन सिंह ने भी अपनी सांसद निधि से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। चिराग ने अपनी पार्टी के सांसदों को पत्र लिखकर एमपी फंड से एक करोड़ की राशि मदद देने की अपील की है। मंगलवार को भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। इसके अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख रुपए देने की बात कही थी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in