केन्द्रीय मंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका आभार जताया
केन्द्रीय मंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका आभार जताया

केन्द्रीय मंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका आभार जताया

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमकर सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बधाई दी है। उन्होंने इंदौर में रिकवरी दर 64 प्रतिशत होने पर खुशी जताने के साथ ही भोपाल में तेजी से कोरोना मरीजों के सुधार पर भी संतोष जताया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर सीएम शिवराज और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा है कि मप्र देश का पहला राज्य है जहां ग्रोथ रेट सबसे कम है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका आभार जताया है। मप्र के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा तारीफ किए जाने पर कहा कि मैं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह का आभारी हूं। लेकिन उन्होंने मेरी तारीफ नहीं कि बल्कि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ की तारीफ की है। वह कारोना योद्धा है उनकी वजह से ही प्रदेश नियंत्रण में हो पाया है। कांग्रेस हमेशा ईवीएम का रोना रोती है कांग्रेस द्वारा उपचुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग पर मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार ईवीएम से बनी थी। वो हमेशा ईवीएम का रोना रोते रहे है, परिणाम के बाद खामोश हो जाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच नहीं जाती है क्योंकि यह उनका हार का डर है। मंत्री मिश्रा ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। वहीं इसके अलावा अनलोक में बढ़ते आपराधिक ग्राफ पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चिंता का विषय है, हम पूरी तरह से चिंता कर रहे है। अधिकरियों से भी बातचीत हुई है। पहले से आशंका है 3 महीने के लॉक डाउन के बाद अपराध बढऩे की। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in