रक्षामंत्री की पहल : दक्षिण अफ्रीका से चंदौली के युवक का शव आया
रक्षामंत्री की पहल : दक्षिण अफ्रीका से चंदौली के युवक का शव आया

रक्षामंत्री की पहल : दक्षिण अफ्रीका से चंदौली के युवक का शव आया

— ढाई महीने बाद पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम चंदौली, 22 जून (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर उनके गृह जनपद के एक युवक का शव लगभग ढाई महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से सोमवार को लाया गया। युवक का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने गृहमंत्री का आभार भी जताया। जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी किसान रामसूरत विश्वकर्मा का दूसरे नंबर का पुत्र महातिम विश्वकर्मा दक्षिण अफ्रीकी देश गैबन के अल्फा सेंचुरी माइनिंग में काम करता था। बीते दो अप्रैल को महातिम की पोल से गिरने पर मौत हो गई। इसी वैश्विक महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन के चलते परिजन सूचना मिलने के बाद युवक का शव लाने के लिए परेशान थे। काफी प्रयास के बाद भी युवक का शव घर नहीं आ पाया तो परिजनों को कुछ समझ में नहीं रहा था। अंंतरराष्ट्रीय विमानों का आवागमन बंद होने से लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी कम्पनी वाले शव भेजने में नाकाम रहे। इसी दौरान मृतक के बड़े भाई रामभरोस विश्वकर्मा ने किसी तरह जिले के चकिया तहसील निवासी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी दी। रक्षामंत्री ने संजीदगी दिखाते हुए त्वरित पहल कर विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव वापस लाने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। गृहमंत्री के पत्र के बाद युवक का शव सेना के विमान से दिल्ली लाया गया। इसके बाद वाराणसी के रास्ते सोमवार को शव गांव में पहुंचा। हिन्दुस्थान समाचार/जय प्रकाश/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in