प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम का आरोप, कांग्रेस ने 2 रु. तेल पर बढ़ाकर आइफा के जरिए जैकलिन-सलमान पर खर्च किए थे
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम का आरोप, कांग्रेस ने 2 रु. तेल पर बढ़ाकर आइफा के जरिए जैकलिन-सलमान पर खर्च किए थे

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम का आरोप, कांग्रेस ने 2 रु. तेल पर बढ़ाकर आइफा के जरिए जैकलिन-सलमान पर खर्च किए थे

भोपाल, 24 जून (हि.स.) । बढ़ते तेल के दामों को लेकर अब विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर हो गया है। दो दिन पूर्व ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की धमकी दी थी। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया। इस दौरान कांग्रेस द्वारा किए जा रहें प्रदेशव्यापी आंदोलन पर गृहमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस झूठ बोल कर जनता की ओर ध्यान बाटना चाह रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 रुपए डीजल और पेट्रोल पर कम करने की बात कही थी। गृहमंत्री ने कहा, हिम्मत है तो साईकल पर बैठने से पहले दिग्विजय सिंह जनता से माफी मांगे, उसके बाद वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाते । मंत्री डॉ. नरोत्तम ने दिग्विजयसिंह के साईकल स्टैंड को पॉलिटिकल ड्रामा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में तेल के दाम कम नहीं किये थे बल्कि 2 रुपए बढ़ाए थे। उन्होंने कहा, दो रुपए तेल पर बढ़ाकर आइफा पर जैकलिन और सलमान पर कमलनाथ सरकार पैसे खर्च कर रही थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार तेल के दाम बढ़ाकर कोरोना पर खर्च करती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में बढ़ते डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर आज कांग्रेस रोशनपुरा स्थित जवाहर भवन पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपने तमाम कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन किया गया । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in