कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील -चिकित्सा मंत्री
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील -चिकित्सा मंत्री

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील -चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए बरती जा रही थोड़ी सख्ती भी आमजन के हित में है। उन्होंने आमजन से इसमें भरपूर सहयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गत 8 दिनों में पॉजिटिव केसेज में बढ़ोतरी की वजह भी जानी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं विश्व स्वास्थ्य संगठन कह चुका है कि कोरोना की दवा या टीका अभी इजाद नहीं हो सका है, ऐसे में केवल सावधानी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बड़े संकट का कारण बन सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आमजन को मास्क लगाने, भीड़ में ना जाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के बाद ऐसी लापरवाही स्वयं और राज्य के लिए खतरा बन सकती है। कोरोना से जुड़ सावधानी रखना आमजन के लिए जरूरी है। एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी‘ की सोच को जीवनशैली में उतारने का आव्हान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in