जेएमसी मेयर ने जीवन नगर से सटे ग्रीन पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यो का लिया जायजा
जेएमसी मेयर ने जीवन नगर से सटे ग्रीन पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यो का लिया जायजा

जेएमसी मेयर ने जीवन नगर से सटे ग्रीन पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यो का लिया जायजा

जम्मू, 16 जून (हि.स.) जम्मू नगर निगम मेयर चंदर मोहन गुप्ता, डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, चेयरमैन स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति बलदेव सिंह बिलोरिया और वार्ड नंबर 58 के तीरथ कौर रैना ने वार्ड नंबर 56 और 58 के क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जीवन नगर से सटे ग्रीन पार्क में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। दौरे के दौरान अन्य अधिकारी, ठेकेदार और निवासी भी उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि इन क्षेत्रों का निर्माण 3.95 लाख की अनुमानित लागत से नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग द्वारा किया जा रहा है जिसके साथ लगभग 9800 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैले इलाके के बीच से नहर भी निकलती है। महापौर ने आगे कहा कि यह जेएमसी द्वारा जीवन नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों की मांग पर शुरू की गई एक प्रतिष्ठित परियोजना थी। इसमें तीन खूबसूरत व्यू पॉइंट, बच्चों के लिए मल्टीप्ले स्टेशन, बेंच और लगभग 8 फीट की चौड़ाई का पक्का पैदल रास्ता है। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 90ः से अधिक निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन तालाबंदी के कारण काम रोकना पड़ा। उन्होंने जेएमसी के संबंधित इंजीनियरिंग विंग को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पार्कों के निष्पादन में तेजी लाने और निर्धारित समय अवधि के भीतर इसे पूरा करने और इसे जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया। महापौर ने अकाली कौर सिंह नगर से सुख सेज पैलेस के सामने डिगियाना आश्रम के सामने सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे तारकोल डालने के कार्य को भी शुरू करवाया। उन्होंने इस क्षेत्र में यूईईडी विभाग द्वारा निष्पादित किए जा रहे नाले के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जनता फ्लौर मिल के पास मुहल्ला पेट्रोल पंप लेन का भी दौरा किया, जहां भाजपा कार्यकर्ता देव राज का घर शॉर्ट सर्किट से जल गया था। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन को पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in