मई और जून महीने की फीस नहीं लेंगे निजी स्कूल संचालक
मई और जून महीने की फीस नहीं लेंगे निजी स्कूल संचालक

मई और जून महीने की फीस नहीं लेंगे निजी स्कूल संचालक

धमतरी 18 जून ( हि. स.)। धमतरी जिला निजी विद्यालय कल्याण संघ की गुरुवार को मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल में स्कूल संचालकों की बैठक हुई। बैठक में जिला के निजी विद्यालयों स्कूल संचालन में आ रही समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में मई और जून महीने की फीस नहीं लेने सहित 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने व ऑनलाईन पढ़ाई कराने पर सहमति बनी। धमतरी जिला निजी विद्यालय कल्याण संघ के संरक्षक दीपक लखोटिया, धीरज अग्रवाल, अध्यक्ष सुबोध राठी ने कहा कि जिले में 10 हजार परिवार जुड़े हुए हैं। शासन से 12 सूत्रीय मांग की गई है। तीन माह के दौरान व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल संचालक किया जाएगा। इस दौरान केवल ट्यूशन फीस ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in